• Fri. Dec 1st, 2023

    GOOD NEWS / हरिहरपुर घराने के वरिष्ठ कलाकार अजय मिश्रा ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से की मुलाकात ऐतिहासिकता व संगीत के क्षेत्र में दिए गए योगदान की चर्चा

    ByA.K. SINGH

    Aug 18, 2023

    GOOD NEWS  / आजमगढ़ :  ख्यातिलब्ध उम्दा व शास्त्रीय संगीत के लिए जाने जाने वाला आजमगढ़ के हरिहरपुर घराने के वरिष्ठ कलाकार व संस्था प्रमुख हरिहरपुर अजय मिश्रा  आज शुक्रवार को राष्ट्रपति महोदया श्रीमती दोपदी मुरूमु मिले। उनके साथ  हरिहरपुर घराना के संगीत संस्थान आजमगढ़ व उनके साथ अजय मिश्र के गुरु जी के छोटे सुपुत्र अनुराग मिश्र,राहुल मिश्र, आयुष मिश्र,नितीश मिश्र व नितीश की धर्म पत्नी ज्योति मिश्रा आदि लोगों ने मुलाकात कर के संगीत से संबंधित विधा व लोक विधा के संदर्भ में देरों चर्चा किए। GOOD NEWS

    वरिष्ठ कलाकार अजय मिश्र ने राष्ट्रपति महोदय से हरिहरपुर घराने ऐतिहासिक व संगीत के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि 25 वर्षों से हरिहरपुर कजरी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करते आये और पिछले वर्ष माननीय सांसद जी के सहयोग से आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय जी व्दारा हर वर्ष 25 लाख धनराशि सहयोग हरिहरपुर कजरी महोत्सव कार्यक्रम में पास करा कर हर वर्ष हरिहरपुर कजरी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित शालन व्दारा होने व समस्त लोक विधा के बारे में महोदया जी को अजय मिश्र ने अवगत कराया। GOOD NEWS
    माननीया राष्ट्रपति महोदया जी से अजय मिश्र ने निवेदन किया कि बहुत से लोक विधा जैसे झूमर,खेमटा,चैता,व धान के रोपाई में जो गीत गाया जाता है व सोहर गीत इन सब विधा अब दम तोड रही है।अगर आप महोदया इन सब विधा को जीवित करने हेतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार के व्दारा ज्यादा से ज्यादा सहयोग इन लोक विधा व लोक कलाकार को दिलाने की महती कृपा करें।
    अजय मिश्र ने महोदया जी से बहुत विषयों पर चर्चा करते हुए उनके साथ अनुराग मिश्र जी के बारे में बताया। आदरणीय महोदया जी से सारे युवा कलाकार जो साथ बैठे थे उन कलाकारों के बारे में विस्तार से समझाया। महोदया सभी से बारी बारी परिचय पुछते हुए और कुछ विषयों पर अजय मिश्र से बाते की। हरिहरपुर घराना को विश्व पटल पर पहुंचाने का काम अजय मिश्र करने हेतु तत्पर है।  GOOD NEWS

    See also  LOKSABHA / ब्रेकिंग : लोकसभा सीटों का परसीमन होने के बाद उत्तरप्रदेश में बढ़ी लोकसभा की सीटे