GOOD NEWS / उत्तर प्रदेश ; यू पी के लखीमपुर खीरी जिले के मोहल्ला घोसियान निवासी फहीम अहमद का 21 वर्षीय पुत्र आसिफ जो पूरी तरह से मानसिक रूप से बीमार है, वह घूमने घर से निकला और 23 जनवरी को अचानक घर से लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों ने उसे तलाशने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होंने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत खीरी थाने में की। शिकायत के बाद इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने सभी पुलिस थाने में इसकी सूचना फैला दी, लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला। और घरवाले हार मानकर हाथ पर हाथ धरे घर बैठ गए। GOOD NEWS
यह मानसिक रूप से बीमार युवक घूमते घूमते कोलकाता जा पहुंचा जहां पुलिस अभिरक्षा में वह रह रहा था अचानक उसने अखबार की एक फोटो देखी, जिसमें योगी का चित्र था ।योगी का फोटो देखते ही वह योगी योगी चिल्लाने लगा जिससे पुलिस वालों को यह सहलुयित हुई कि यह मानसिक बीमार युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। GOOD NEWS
फिर उसके मुंह से अचानक योगी – योगी के बाद खीरी शब्द आया जिससे पुलिस वालों को कंफर्म हो गया कि उत्तर प्रदेश की किसी जनपद का नाम ले रहा है । उन्होंने ट्रेस कर लखीमपुर-खीरी जनपद में संपर्क किया जहां पहले से ही सभी थानों में उसकी गुमशुदगी की सूचना भेज दी गई थी। इस तरह पुलिस के सहयोग से और उसके जेहन में योगी का चित्र होने के कारण वह मानसिक विक्षिप्त अवस्था के बाद भी अपने घर पहुंच गया।GOOD NEWS