GOOD NEWS / आज़मगढ़ : उत्तर प्रदेश कृषि विकास एवं ग्रामीण उद्यम पारिस्थितिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रस्तावित परियोजना के अन्तर्गत विश्व बैंक के अधिकारियों द्वारा जनपद का भ्रमण कर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कृषि उद्यमी एवं एफपीओ प्रतिनिधियों के साथ विमर्श किया |GOOD NEWS
टीम के सदस्य एंड्रयू डी गुडलैन्ड, शान्तनु कुमार, सुधिरेन्दर शर्मा तथा डा मुकेश गौतम ने जय भारत नर्सरी, हाफिजपुर में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आए उद्यमी किसानों से चर्चा करके उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा उनके कार्यों में और उत्कृष्टता लाने व उत्पाद का बेहतर मूल्य दिलाने में विभिन्न स्तरों पर विभागीय सहयोग की अपेक्षा से अवगत हुए |GOOD NEWS
इसके अतिरिक्त फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी, जलवायु अनुकूल कृषि प्रणाली, एकीकृत कृषि प्रणाली, कृषि विविधीकरण आदि विषयों पर चर्चा की गई तथा किसानों के अनुभव भी साझा कराए गए |GOOD NEWS
केवीके के वैज्ञानिकगण एवं जनपदीय कृषि व सम्बंधित विभाग के अधिकारी भी चर्चा में शामिल हुए तथा जनपद को कृषि के क्षेत्र में और आगे ले जाने हेतु बहुमूल्य सुझाव दिया | विमर्श के उपरांत सभी ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किसान श्री बंश गोपाल सिंह के नर्सरी एवं जैविक खेती फार्म का भ्रमण भी किया | GOOD NEWS
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा आर के सिंह डॉ रुद्र प्रताप सिंह डॉ वीके सिंह जिला कृषि अधिकारी डॉ गगन दीप सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी एस के तिवारी डॉ राम केवल शंभू सिंह सहित उद्यमी किसानों में आनन्द राय, मो० कामरान, राजदेव चतुर्वेदी, राजबहादुर सिंह एफपीओ प्रतिनिधि रजनीकांत पाण्डेय, बलदेव शुक्ला राजेश यादव आदित्य मौर्य आदि उपस्थित रहे |GOOD NEWS