GOOD NEWS / आजमगढ़ : मानवता अभी जिंदा है- प्रयास सामाजिक संगठन सदैव निस्वार्थ भाव से वंचितों, असहायों की सेवा में लगा रहता है उसी क्रम में मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ के लावारिस वार्ड में कई लावारिस मरीजों से मिल करके उनकी सेवा सुश्रुषा करते हुए हालचाल जाना। GOOD NEWS
प्रयास संगठन के लोगों को वहां पता चला कई की मरीज बरसों से वहां जलालत झेल रहे हैं एक मरीज को प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत थी जिसकी सुविधा वहाँ उपलब्ध ही नहीं है, इस संबंध में जब ग्लोबल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर सुभाष सिंह जी से संपर्क किया गया तो डॉक्टर साहब ने शहृदयता दिखाते हुए तुरंत संगठन के साथियों को बुलाया तथा मरीज को देखने के बाद तुरंत ऑपरेशन करने के लिए तैयार हो गये। GOOD NEWS
जिससे सेवा में लगे प्रयास के साथियों को काफी संबल मिला, डॉक्टर सुभाष सिंह जी ने बताया कि आप लोगों का प्रयास सराहनीय है इस तरीके के केसों में जहां भी मेरी जरूरत हो हम आप लोगों के साथ खड़े मिलेंगे, जो भी हमसे हो सकेगा हम उस सेवा में पीछे नहीं हटेंगे, साथ ही डॉ धीरज पाटिल न्यूरो सर्जन तथा डॉ सुमित जी मानसिक रोग विशेषज्ञ आप ने भी सेवा में योगदान देने की बात कही, इस अवसर पर ओम प्रकाश चौहान, शिव प्रसाद पाठक, रणजीत सिंह सहित मातृशक्ति से मीरा चौहान जी उपस्थित रहीं। GOOD NEWS