• Fri. Dec 1st, 2023

    GOOD NEWS/ महाराणा प्रताप सेना प्रमुख व समाज सेवी विजेंद्र सिंह का मंत्रोच्चार व स्वागत गीत के साथ हुआ अभिनंदन समारोह का आयोजन

    ByA.K. SINGH

    Jul 28, 2023

    GOOD NEWS  / महाराणा प्रताप सेना के प्रमुख बिजेन्द्र सिंह का पलक बिछाए समाजसेवी लोगों ने शुक्रवार को शारदा तिराहा स्थित होटल के सभागार में स्वागत किया और जीवन में कभी हार न मानने के लिए आमजन को प्रेरित किया। स्वागत का क्रम एक बार स्वागत गीत, मंत्रोच्चारण से शुरू हुआ तो घंटों जारी रहा। किसी ने गुलदस्ता भेंट किया तो किसी ने अपने आशीर्वाद से बिजेन्द्र सिंह के सम्मान में गगनभर दुआएं लुटाई। स्वागत समारोह को देखकर मौके पर जुटे सबकी आंखें खुशी से नम दिखी। टाटा हास्पिटल मुम्बई में कई महीनों बाद उपचार कराने के बाद सकुशल लौटे बिजेन्द्र सिंह अपने आस-पास अपने लोगों को पाकर भावुक हो उठे। GOOD NEWS
    इस दौरान महाराणा प्रताप सेना के प्रमुख बिजेन्द्र सिंह ने कहाकि हजारों किलोमीटर  दूर जब मैं अपने इलाज के लिए मुम्बई पहुंचा और मुझे कैंसर रोग के बारे में जानकारी  हुई तो मैंने चिकित्सकीय पैनल से कहाकि मैं अंतिम सांस तक लड़ना चाहता हूं, आप केवल इलाज शुरू कराए। इस दौरान जहां परिवार मेरी ताकत बनी वहीं मुझसे प्रत्येक व्यक्ति ने मेरे लिए अपनी दुआएं भेजी और आज मैं सावन के पवित्र महीने में अपने गृह जनपद सकुशल लौट सका। मुम्बई में मुझसे लगातार मिलने वालों ने मेरा हौसला अफजाई में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा। संबंधों की ताकत को सभी को पहचाना चाहिए, किसी भी रोग में परिवार की ताकत के दम पर ही मरीज को शक्ति मिलती है। मेरे पास लोगों के आभार के लिए शब्द नहीं है, मुझे आपका प्यार, आशीर्वाद आगे भी निरंतर चाहिए। इस दौरान श्री सिंह ने अपने छोटे बड़े अनुभव को साझा किया और जिन्दगी से कभी हार न मानने का संकल्प दिलाया।
    मंच पर रामाधीन सिंह, लक्ष्मण मौर्या, प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी, कमलाकांत सिंह के साथ संयोजक हरिलाल यादव मौजूद रहे। संचालन संचालन डा सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किया।
    कोरोना योद्धा को सम्मानित करने वालों में शत्रुध्न सिंह, सुरेश सिंह, अच्युतानंद तिवारी गुड्डू, सौरभ उपाध्याय, अंशुमन राय, सुरेन्द्र यादव, जय सिंह, मिथिलेश सिंह, हरिओम सिंह, ईश्वर चन्द्र यादव, जवाहर सिंह, हरिवंश सिंह, अवधेश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। GOOD NEWS

    See also  AZAMGARH SOCIAL HARMONY: सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन