GOOD NEWS / आज़मगढ़ : कभी-कभी पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आता है जिससे लोग पुलिस की प्रशंसा करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। वादी मुकदमा अफजल पुत्र मो0 मुर्तुजा निवासी इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि मेरा भांजे फईम पुत्र नसीम व अरमान पुत्र रहीम जो घर से साइकिल से निकले थे किन्तु वापस नही आये काफी खोज बिन करने पर भी नही मिल रहे है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत कर बालको की तलाश प्रारम्भ की गई। GOOD NEWS
उक्त घटना के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार द्वारा 02 टीमो को गठित कर तलाश प्रारम्भ किया प्रथम टीम स्वयं प्रभारी निरीक्षक एवं द्वितीय टीम उप निरिक्षक राजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा मुबारकपुर द्वारा की जा रही थी। प्रथम टीम प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के पूर्व तैनाती थाना क्षेत्र कप्तानगंज मे भी सम्भ्रांत लोगो को भी जरिये सोशल मिडिया एवं व्हाटसेप ग्रुप के माध्यम से बालकों के गुमशुदा होने के बावत अवगत कराया गया तथा द्वितीय टीम द्वारा थाना स्थानीय के डिजिटल वालण्टियर ग्रुप, सोशल मिडिया के अन्य ग्रुपों एवं सीप्लान मोबाइल एप से सम्भ्रांत लोगो के मोबाइल नं0 निकाल कर तत्काल हर तरफ गुमशुदा बालकों की फोटो एवं हुलिया से सम्बन्धित सूचना प्रसारित की गयी। GOOD NEWS
गुमशुदा के मिलने के सम्भावित स्थानों पर बालको के फोटो चट्टी चौराहों बस स्टैण्ड आदि दृष्टिगोचर स्थानों पर दिखाकर पहचान कराया जा रहा था कि सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित गुमशुदा बालक थाना क्षेत्र कप्तानगंज मे ऑक्सीजन गैस एजेन्सी के पास है। इस सूचना थाना स्थानीय से उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह थाना क्षेत्र कप्तानगंज पहुचकर बालको को बरामद कर थाना हाजा पर लाकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। GOOD NEWS