• Sat. Dec 9th, 2023

    GOOD NEWS / दो घंटे के अंदर गुमशुदा हुई बेटी को पुलिस ने ढूंढ निकाला परिजन हुए खुश, पुलिस टीम को मिला ईनाम

    ByA.K. SINGH

    May 29, 2023

    GOOD NEWS  / अपनी बेटी के  गुम हो जाने  पीड़ित  पिता बदरेआलम पुत्र अजीजूद्दीन निवासी ग्राम वलीदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना मुबारकपुर पर जनसुनवाई मे अपनी की पुत्री सिजा नूरी उम्री 07 वर्ष को ग्राम नेवादा से समय 07:30 बजे से गुम होने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया।  GOOD NEWS

    जिसके सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर ने गुमशुदा बच्ची की तलाश हेतु दो टीमों का गठन कर तत्काल तलाश प्रारम्भ किया। जिसके क्रम में आरक्षी अनिरुद्ध यादव द्वारा गुमशुदा बच्ची सिजा नूरी को अमिलो बाजार से लगभग दो घण्टे के अन्दर बरामद किया गया।  GOOD NEWS

    बरामदगी के पश्चाच गुमशुदा सिजा नूरी को उसके पिता बदरेआलम पुत्र अजीजूद्दीन को सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बच्ची की बरामदगी के लिये पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा आरक्षी अनिरुद्ध यादव को 1000/- रुपये के पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। GOOD NEWS

    See also  SHANKARACHARYA JAYNTI / जयंती पर याद किये गए महान विद्वान व दार्शनिक आदि गुरु शंकराचार्य