GOOD NEWS / आज़मगढ़ : रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी में मेधा फाउंडेशन के अन्तर्गत एग्रीस्केप-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कृषि महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र अभिषेक कुमार गुप्ता ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर फाइनल राउन्ड में जीत दर्ज की । GOOD NEWS
अभिषेक का बिज़नेस आईडिया वेजीटेबल एंड फ्रूट्स डीहाइड्रेट प्रोड्क्ट्स था । इस ग्रैंड फिनाले मे कुल 15 प्रतिभागियों ने अपने अपने आईडिया प्रस्तुत किये जो सभी कृषि उद्यमिता से संबंधित थे । इस कार्यक्रम के दौरान झाँसी स्मार्ट सिटी के कमिश्नर आई.पी.एस. पुलकित गर्ग मौजूद रहे इन्होने कहा कि आज का युवा नई सोच कि तरफ जा रहा है और ये बच्चे कृषि सेक्टर मे नए नए स्टार्ट-अप कर रहे है। GOOD NEWS
इस कार्यक्रम के दौरान रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति और सभी कॉलेज के डीन भी रहे l साथ ही साथ विभिन्न कम्पनी के निर्माताओं ने भी इस इवेंट मे भाग लिया । GOOD NEWS
महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और खुशी जाहिर की है । उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों में अपार प्रतिभा है I।पढ़ाई के साथ युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए मेधा फाउंडेशन की ओर से विशेष पहल को अधिष्ठाता महोदय ने सराहा ।महाविद्यालय में लौटने के बाद अभिषेक को सभी सहायक प्राध्यापकों एवं छात्रों ने बधाई दी और माल्यार्पण कर स्वागत भी किया ।अभिषेक की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है ।
इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी । GOOD NEWS