GOOD NEWS / आज़मगढ़ : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में मेधा फाउंडेशन के अन्तर्गत एग्रीस्केप-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान सात कृषि विश्वविद्यालयों के 28 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया । जिसमें 02 छात्र कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ के कृषि स्नातक चतुर्थ वर्ष के अभिषेक कुमार गुप्ता एवं द्वितीय वर्ष के नवनीत सिंह शामिल थे ।GOOD NEWS
आपको जानकर खुशी होगी कि फाइनल राउन्ड के लिए 15 छात्रों को चयनित किया गया है जिसमें महाविद्यालय के दोनों छात्रों का चयन हुआ है । ये छात्र 23 मार्च को झाँसी में अपना फाइनल प्रदर्शन करेंगे । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में उद्यमिता विकास एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना है। GOOD NEWS
महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और खुशी जाहिर की है । उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों में अपार प्रतिभा है जिसको प्रदर्शित करने के लिए अवसरों का होना आवश्यक है । एग्रीस्केप-2023 जैसे कार्यक्रम प्रतिभा को निखारने का काम करते है ।पढ़ाई के साथ युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए मेधा फाउंडेशन की ओर से विशेष पहल को अधिष्ठाता महोदय ने सराहा । इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी । GOOD NEWS