• Fri. Dec 1st, 2023

    GOOD NEWS / किसान के पुत्र का खनन अधिकारी के पद पर हुआ चयन

    ByA.K. SINGH

    Apr 29, 2023

    GOOD NEWS / आजमगढ़ : जिले के सदर तहसील क्षेत्र के देवखरी ग्राम सभा स्थित दरौरा गांव निवासी किसान हरीनाथ सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह का चयन खनन अधिकारी पद पर हुआ है इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों व आसपास के लोगों में खुशी व्याप्त है । GOOD NEWS

    शहर से सटे देवखरी ग्रामसभा स्थित दरौरा निवासी अभिषेक सिंह पुत्र हरीनाथ सिंह हाई स्कूल इंटरमीडिएट की शिक्षा मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से प्राप्त की ।इसके बाद कोटा तैयारी में जुट गए एक वर्ष बाद महाराष्ट्र के चंद्रपुर पुर में आए और चार वर्ष इंजीनियरिंग की तैयारी कर कोल इंडिया में इंजीनियर पद पर कार्यरत हो गए । GOOD NEWS

    इन दिनों अभिषेक सिंह कोल इंडिया में कार्य कर रहे हैं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा खनन अधिकारी की नियुक्ति चयन की प्रक्रिया में शुक्रवार की रात अभिषेक सिंह का नाम आया इसकी जानकारी होने पर परिजन व ग्रामीणो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बताते चलें कि अभिषेक सिंह जी के पिता किसानी का कार्य करते हैं जबकि अभिषेक के बड़े पिता परशुराम सिंह चंद्रपुर में ठेकेदार हैं जबकि उनके मझले पिताजी सती राम सिंह छत्तीसगढ़ में सिंचाई विभाग में इंजीनियर पद पर तैनात है। GOOD NEWS

    See also  EXAMS / कृषि महाविद्यालय में फाइनल परीक्षाएं 12 जून से हुई प्रारम्भ