• Sat. Dec 9th, 2023

    GOOD NEWS / कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्डो के विद्यालय सुबह 7:30 से 12:30 तक होंगे संचालित

    ByA.K. SINGH

    Apr 15, 2023

    GOOD NEWS / भीषण गर्मी व तेज धूप को देखते हुए आजमगढ़ जनपद में संचालित सभी परिषदीय एवं गैर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण का कार्य अब 7:30 बजे से 12:30 बजे तक संचालित किया जाएगा। GOOD NEWS

    पहले यह  शिक्षण का कार्य 8:00 से 2:00 बजे दोपहर तक संचालित होता था। जिससे तेज धूप से  बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना बनी रहती  थी। GOOD NEWS

    आजमगढ़ जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह द्वारा निर्गत आदेश में विद्यालयों में यह समय परिवर्तन सोमवार 17.4 23 से संचालित होगा। इस आदेश में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त प्रा0 विद्यालय परिषदीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय , हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय, मदरसा सीबीएसई एवं आईसीएसआई  समस्त विद्यालयों पर  यह आदेश लागू होगा। GOOD NEWS

    See also  EMPLOYMENT MELA / नौकरिया अब खुद युवाओं के पास आ रही हैं - दानिश आजाद अंसारी