• Mon. Dec 11th, 2023

    GOOD NEWS / असगर मेमोरियल एजुकेशन एंड हेल्थ चैरिटेबुल सोसाइटी की तरफ से निःशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

    ByA.K. SINGH

    Feb 19, 2023

    GOOD NEWS / आजमगढ़ :  असगर मेमोरियल एजुकेशन एंड हेल्थ चैरिटेबुल सोसाइटी की ओर से कोल बाज बहादुर स्थित एम.ए. मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख रमायन यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमे सैकड़ों लोगों का नेत्र परीक्षण करते हुए चश्मा का वितरण किया गया।GOOD NEWS
    शिविर में परीक्षण करते हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ डा एस यू खान ने कहाकि समय-समय पर सभी को अपने आंखों का परीक्षण कराते रहना चाहिए। उन्होंने कहाकि लगातार मेबाइल चलाने से अांखों पर जोर पड़ता है। आंखों के प्रकाश को अच्छा रखने के लिए फल आदि का सेवन जरूर करते रहना चाहिए। परीक्षण उपरांत डा खान द्वारा दवा व निशुल्क चश्मा देकर मरीजों को लाभांवित किया गया। विद्यालय संस्थापक राना खातून  ने कहाकि ऐसे सामाजिक कार्यो के लिए हमेशा विद्यालय परिसर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहाकि ऐसे कैम्पों के आयोजन के लिए सोसाइटी के हम सभी आभारी रहेंगे।GOOD NEWS
    सामाजिक कार्यकर्ता मो अफजल ने कहाकि बहुत से लोग आंखों के प्रति लापरवाह रहते है जबकि इसके लिए हमें सबसे ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता है। कैम्प आयोजन कराने वालों की जितनी तारिफ की जाए कम है।
    अंत में असगर मेमोरियल एजुकेशन एंड हेल्थ चैरिटेबुल सोसाइटी के व्यवस्थापक ने सभी के प्रति आभार जताया। GOOD NEWS
    इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक राना खातून, पूर्णिमा मिश्रा, महेश यादव, सतीश चन्द्र यादव, यामिनी श्रीवास्तव, गीता यादव, रजिया, मोना परवीन, आसमां मुशब्बीर आलम, चन्द्रप्रकाश, चन्द्रशेखर, निशा रमन, आदिल, हर्षित श्रीवास्तव समेत एससीसी की छात्राएं भी मौजूद रहीं।GOOD NEWS

    See also  GOOD NEWS / एंटरप्रेन्योर अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए कृषि महाविद्यालय के छात्र