GOOD NEWS / आजमगढ़ : आज अपराजिता संस्था के माध्यम से पहली बार जनहित में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अपराजिता संस्था के सदस्यों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह के साथ रक्तदान किया।
पिछले दिनों आजमगढ जनपद के ब्लडबैंक से खबरे आ रही थी कि बैंक में खून की भारी किल्लत है। जानकारी मिलने पर संस्था की सचिव श्रीमती प्रज्ञा राय ने अपने पदाधिकारियों और सदस्यों से इस सम्बंध में बातचीत की। बातचीत के दरमियान सभी सदस्यों ने इसमे अपनी सहभगिता निभाने की इच्छा ज़ाहिर की। और इस सम्बंध में ब्लड बैंक के सक्षम अधिकारी से वार्ता करके आज दिनांक 16 अप्रैल , दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक कार्यक्रम चलाने का निश्चय किया। जिसकी शुरुवात फीता काटकर हॉस्पिटल के CMS एवं मंडलीय संयुक्त शिक्षा अधिकारी श्री योगेंद्र कुमार सिंह एवं मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक श्री मनोज मिश्रा जी ने आरम्भ किया।
इस कार्यक्रम को लेकर अपराजिता संस्था ने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से बातचीत की। उसी का परिणाम रहा कि आज कुल 51 यूनिट रक्तदान हुआ। GOOD NEWS
रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री बृजेश राय एवं उनके साथ आये कई सदस्य, भारत रक्षा दल से मनीष कृष्ण अपनी टीम के साथ , पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण सिंह , विवेक अग्रवाल , महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष श्रीमती शिखा मौर्य एवं दर्जन भर शिक्षिका के साथ , साहित्यानुरागी संस्था से डा मनीषा मिश्रा , युवा उद्यमी प्रकाश पांडेय व सरिता पांडेय , गांधीगिरी टीम के संयोजक विवेक पांडेय और उनके साथ आये सदस्यों तथा पुलिस बल के साथ कई जवानों ने कुमार सागर के नेतृत्व रक्तदान किया। GOOD NEWS
कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में श्री सत्यम राय, गोरखपुर से आये सुध्यानहानी रक्त कल्याण समूह के संस्थापक ध्यानचंद कुमार , आलोक सिंह और अंजू राय का योगदान अत्यंत सराहनीय और महत्वपूर्ण रहा।
इससे पूर्व में भी संस्था द्वारा अनेक सामाजिक कार्य कराए जाते रहें हैं जिसमें मंडलायुक्त महोदय के निर्देशन में मंडल के सभी प्रथम – द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों का सम्मान कार्यक्रम , अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर आज़मगढ़ के खिलाड़ियों को गेम्स किट और जैकेट्स वितरण किया जाता रहा है । GOOD NEWS