• Mon. Dec 11th, 2023

    GOOD NEWS  / अजेंद्र राय फिजू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चाइना के लिए निर्णायक नामित

    ByA.K. SINGH

    Jul 22, 2023

    GOOD NEWS  /  आजमगढ़ :  वर्ल्ड बैडमिंटन अंपायर अजेंद्र राय चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू मे 28 जुलाई से 8 अगस्त 2023 तक आयोजित फिजू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स बैडमिंटन हेतु फीजू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स आयोजन समिति ने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के 8 निर्णायकगण को उक्त गेम्स के सफल आयोजन हेतु अपने पैनल में चुना है।  चेंगदू में 18 विभिन्न खेलों में 150 देशों के 8000 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जहां तक बैडमिंटन का सवाल है कमोबेश भारतीय जूनियर टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कि हमसे टीम से उक्त गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं ।  GOOD NEWS

    जिसमें से की बस्ती जनपद की मूल निवासी बाबू बनारसी दास यू पी बैडमिंटन ऐकैडमी लखनऊ मे तराशि गई तनीषा सिंह जो कि समय भारतीय जूनियर टीम की भी सदस्य है एवं वर्तमान में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकैडमी बेंगलुरू में ट्रेनिंगरत है भी भारतीय टीम का हिस्सा है श्री राय ने न सिर्फ एक निर्णायक के रूप में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और अपने साथ-साथ जनपद एवं प्रदेश से अनेकों निर्णायक गण को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होने में उनका मार्गदर्शन किया है बल्कि बैडमिंटन प्रशिक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश के तमाम प्रमुख केंद्रों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की टीम के साथ 1995 से दो हजार अट्ठारह तक अपनी सेवाएं देकर जनपद एवं प्रदेश को कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी देने का काम किया हैl श्री राय वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद आजमगढ़ नगर क्षेत्र में तैनात हैं। GOOD NEWS
    श्री राय की उपलब्धि पर संयुक्त शिक्षा निदेशक वाई के सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर कुमार एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह सहित जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ डी पी राय सचिव डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह राजेंद्र प्रसाद यादव रमाकांत वर्मा डॉ एके राय सौरभ राय विजय सिंह मनीष अग्रवाल नीरज अग्रवाल प्रवीण राय प्रवीण सिंह सुनील दत्त अजय प्रजापति घनश्याम पटेल परमहंस सिंह पुनीत राय आदि लोगों ने बधाई दी है । GOOD NEWS

    See also  S T F KA DAVA / एसटीएफ चीफ अमिताभ यश का दावा, जल्द अरेस्ट होगी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम, अतीक़ अहमद की बहन आयशा नूरी ने कोर्ट में सरेंडर करने की दी अर्जी