• Fri. Dec 1st, 2023

    FRAUD / मठ के नाम पर धोखाधड़ी कर अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाला साधु गिरफ्तार

    ByA.K. SINGH

    Apr 4, 2023

    FRAUD / आजमगढ़ :  जिले के  गम्भीरपुर थानांतर्गत
    महन्त ज्ञान दास मठ समिति बाबा युवराज दास देवदत्त मठ संस्थान भवतर चक भवतर द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया कि ग्राम सभा भवतर मे बाबा युवराज दास देवदत्त दास मठ सस्थान के महन्त ज्ञानदास है उनकी उम्र ज्यादा होने के कारण महन्त कल्पदेव दास द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर अपने नाम का पोस्टर लगवाकर मठ के नाम पर लोगो से घूम घूम कर धन उगाही कर रहा है । FRAUD

    वह मठ के अन्य सदस्यो से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।  FRAUD
    उपनिरीक्षक विजय नरायण तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंन्धित अभियुक्त महन्त कल्पदेव दास को मुहम्मदपुर में जौनपुर वाराणसी तिराहे से गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त कल्पदेव यादव पुत्र बुध्धू यादव निवासी भटपूरा थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 51 करीब वर्ष हैं। FRAUD

    See also  KVK KOTVA / किसानों की सहभागिता से ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन सर्वे का कार्य कृषि विज्ञान कोटवा के कृषि वैज्ञानिकों ने किया शुरू