FRAUD / आजमगढ़ : जिले के मेंहनगर थानान्तर्गत
वादिनी लालती देवी पत्नी प्रभुनाथ ग्राम करौती द्वारा द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी अपने आबादी की जमीन पर अपना पक्का व सेहन आदि बनाकर गृहस्ती के सारे सामानों के साथ काफी दिनो से सपरिवार रह रही है। उक्त आबादी, मकान व सहन पर अभियुक्त रामरुप पुत्र रामधारी द्वारा न्यायालय मे एक वाद दाखिल किया गया था जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया। FRAUD
अभियुक्त द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमीन को कल्पनाथ पुत्र रिबई ग्राम-गजोर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को दिनांक 26.12.2022 को चुपके से बैनामा कर दिया गया। उक्त षड्यन्त्र की जानकारी होने पर आवेदिका द्वारा मा0 न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें मा0 न्यायालय से अभियोग पंजीकृत करने का आदेश प्राप्त हुआ, जिसके अनुपालन मे थाना स्थानीय पर मुकदमा बनाम 1.रामरूप पुत्र रामधारी निवासी करौती थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ 2.कल्पनाथ पुत्र रिबई निवासी गंजोर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। FRAUD
मेंहनगर थाने के उपनिरिक्षक कन्हैयालाल मौर्य मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामरूप पुत्र रामधारी निवासी करौती थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 55 वर्ष को जयनगर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। FRAUD