• Sat. Dec 9th, 2023

    FRAUD / एसएससी पेपर लीक मामले में आधी रात को भाजपा सांसद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    ByA.K. SINGH

    Apr 5, 2023

    FRAUD / तेलंगाना  :   भाजपा सरकार की ना खाएंगे ना खाने देंगे की मुहिम पर भाजपा के एक सांसद ने प्रश्नचिन्ह लगा दिया है ।बात हम कर रहे हैं हैदराबाद की जहां एसएससी के पेपर लीक के मामले में पुलिस ने भाजपा सांसद को गिरफ्तार किया है। FRAUD

    हैदराबाद पुलिस द्वारा यह  गिरफ्तारी आधी रात में की गई है। गिरफ्तारी करते समय सासंद को पुलिस अधिकारियों ने घसीटे जाने की और धक्का मुक्की की तस्वीरें सामने आई है। हालांकि भाजपा  के लोगों द्वारा गिरफ्तारी का विरोध किया है। FRAUD

    प्राप्त सूचना के अनुसार बीती रात पेपर लीक मामले में तेलंगाना पुलिस ने इस समय दबिश दी, जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार को उनके निवास करीमनगर स्थित आवास गिरफ्तार से किया । भाजपा के लोगों ने उन्हें अपने स्तर से बचाने व छुड़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन पुलिस व उनके समर्थकों में काफी देर चली खींचतान के बाद पुलिस अधिकारी बंदी संजय को गाड़ी में लेकर  थाने में ले गए। FRAUD

    भाजपा सांसद सेसंजय पर पेपर लीक मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है । पेपर लीक मामले में उन्हें पाँचवा  आरोपी बनाया गया हैं।  सांसद की गिरफ्तारी को लेकर गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया कहा गया है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया है । FRAUD

     

     

    See also  ATIQ & ASHRAF MURDER CASE / अतीक व अशरफ के मर्डर करने वाले अभियुक्तों की सीजेएम कोर्ट में वीसी द्वारा हुई पेशी, अगली सुनवाई 14 मई को