FILM LITCTURE FESTIVAL / आज़मगढ़ सूत्रधार संस्थान द्वारा आयोजित आठ दिवसीय फिल्म साहित्य और नाट्य उत्सव की तैयारियों को लेकर आज एक प्रेस वार्ता स्थानीय होटल तरुण इन में आयोजित की गई। समिति के संरक्षक डॉ सी के त्यागी एवम् डॉ अमित सिंह द्वारा संयुक्त रुप से की गई। FILM LITCTURE FESTIVAL
ज्ञात हो की सूत्रधार संस्थान आजमगढ़ पिछले दो दशक से आजमगढ़ में पेशेवर और प्रशिक्षित रंगकर्म को स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। सूत्रधार हर साल नाटक कला के प्रशिक्षिण और प्रदर्शन के अतिरिक्त देश भर के नाटकों को अपने वार्षिक आयोजन आजमगढ़ रंग महोत्सव में आमंत्रित भी करता है। नाट्य जगत में *आरंगम* के नाम से ख्याति पा चुका , यह नाट्य समारोह काफी चर्चित है। इस साल आरंगम का 17 वां संस्करण 23 से 25 मार्च 2023 को आयोजित होने जा रहा है। इसी क्रम में पिछले 3 वर्षों से आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव 18 से 20 मार्च 2023 का भी स्थानीय दर्शकों में गुणवत्ता युक्त व अर्थपूर्ण सिनेमा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है । FILM LITCTURE FESTIVAL
इस वर्ष चौथे आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में फ्रेंच अभिनेत्री मारियाना बोरगो, जर्मन एक्ट्रेस सुजैन, जो कि फिल्म *एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर* में सोनिया गांधी की भूमिका निभा चुकी हैं, के साथ कार्लिटा मोहिनी जो एक ब्राजीलियन कलाकार है, खासतौर से इस समारोह में शामिल हो रही है। आगामी 18 से 25 मार्च तक आजमगढ़ के शारदा टॉकीज में आयोजित हो रहे चौथे आजमगढ़ फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए मास्टर क्लासेस भी होंगी, जिसमें युवाओं को फिल्म बनाने की बारीकियां भी सिखाई जाएंगी। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा पंचायत वेब सीरीज से घर-घर लोकप्रिय हुए अशोक पाठक उर्फ़ विनोद और शबाना आजमी प्रमुख आकर्षण होंगे। FILM LITCTURE FESTIVAL
इसके अतिरिक्त दूसरे साहित्य उत्सव 20-21 मार्च 2023 में प्रसिद्ध कथाकार और नाटककार ऋषिकेश सुलभ ख्यातिब्ध कथाकार संजीव, सुप्रसिद्ध कवि भी व्योमेश शुक्ला के साथ संवाद के लिए प्रसिद्ध पत्रकार प्रकाश के. रे. , अजीत राय, शोभा अक्षरा आदि भी शामिल होंगे । इस आयोजन के अंतिम कड़ी में आजमगढ़ रंग महोत्सव जिसे उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग और भारत सरकार के संस्कृति विभाग के सहयोग से किया जा रहा है, में स्थानीय एवं बाहरी लोक कलाओं का प्रदर्शन के साथ-साथ देश के ख्यातिलब्ध नाट्य दलों के नाटकों का मंचन भी किया जाएगा। यह आठ दिवसीय आयोजन दर्शकों के लिए पूर्णत: नि:शुल्क है। FILM LITCTURE FESTIVAL