• Fri. Dec 1st, 2023

    FASAL YOJANA / आकस्मिक एवं असामयिक वर्षा से नुकसान फसल का किसान का ऐसे ले लाभ

    ByA.K. SINGH

    Mar 20, 2023

    FASAL YOJANA / आज़मगढ़ : उप निदेशक कृषि द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत समस्त किसानों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान समय में हुई आकस्मिक एवं असामयिक वर्षा से यदि किसी किसान का नुकसान/क्षति हुआ है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कार्यरत एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 889 6868 पर नुकसान होने के 72 घंटे के अंदर सूचित कर सकते हैं।FASAL YOJANA

    टोल फ्री नंबर प्रातः 10:00 से सांय 5:00 बजे तक कार्य करता है। जिससे कि फसल का सर्वे कराकर नियमानुसार क्षतिपूर्ति प्राप्त कराया जा सके। इसके अतिरिक्त जनपद के अंतर्गत फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक के मोबाइल नंबर 9335518826 पर वार्ता कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग के मोबाइल नंबर 9792773880/9565184072/7839882451/7839882455 पर संपर्क कर सकते है।FASAL YOJANA

    जनपद आजमगढ़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं, जौ, चना, मटर एवं आलू की फसल कवर है। पुनः समस्त किसानों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है। FASAL YOJANA

    See also  O P S  / पुरानी पेंशन बहाल करो को लेकर अटेवा ने बनाई रणनीति