FARAR SHAISHTA / प्रयागराज : प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के मायके वाले घर से फरार हो गए हैं। FARAR SHAISHTA
शाइस्ता के अपने मायके में छुपे होने के साथ ही मायके वालों से पुलिस ने जब दबिश डाली तो शाइस्ता के पिता हारून घर से फरार रहे। FARAR SHAISHTA
शाइस्ता के पिता के घर का सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ पड़ा था। उसके पिता के घर में ताला भी नहीं बंद था। शाइस्ता परवीन फरार चल रही है,उमेश हत्याकांड में साजिश का आरोप हैं शाइस्ता पर, उसके ऊपर पुलिस द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। FARAR SHAISHTA