• Sat. Dec 9th, 2023

    EYE FLUE / कृषि महाविद्यालय कोटवा में आई फ्लू की जांच के लिए लगाया गया शिविर

    ByA.K. SINGH

    Aug 11, 2023

    EYE FLUE / आजमगढ़  : कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में बढ़ रहे आई फ्लू के संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए आँखों की जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जोकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय के डॉ मनीष कुमार तिवारी द्वारा लगाया गया । इस शिविर के अंतर्गत छात्रों की आँखों की जांच की गई ।  EYE FLUE

    उन्होंने बताया कि इसके संक्रमण से आंखों में खुजली, जलन और आंखों से पानी आता रहता है। साथ ही कई बार आंखे सूज भी जाती है। इसके बचाव के लिए आँखों पर काला चश्मा पहनना चाहिए साथ ही साथ अपने हाथ बार-बार धोएं, आंखों को छूने या रगड़ने से बचें, यदि आपके आस-पास किसी को आई फ्लू है, तो संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षित दूरी बनाए रखें ।  EYE FLUE

    इस दौरान महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी छात्रों को आँखों की सही से देखभाल करने की सलाह दी और कहा कि मौसम के बदलने के कारण ये रोग पनपता है, सामान्य तौर पर एक सप्ताह में संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह ठीक भी हो जाता है। इस अवसर पर सभी सहायक प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे । EYE FLUE

    See also  CRIME AZAMGARH / मंदिर से चोरी हुए दान पात्र व रूपये के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार