• Fri. Dec 1st, 2023

    EXAMS / कृषि महाविद्यालय में फाइनल परीक्षाएं 12 जून से हुई प्रारम्भ

    ByA.K. SINGH

    Jun 13, 2023

    EXAMS /  कृषि महाविद्यालय कोटवा, आजमगढ़ में कृषि स्नातक की द्वितीय एव तृतीय वर्ष के छात्रों की फाइनल परीक्षाएं 12 जून से प्रारंभ हो चुकी हैं । जोकि 28 जून तक निर्धारित की गई है। ।  EXAMS

    यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं, प्रथम पाली प्रात: 10:30 से 1:30 तक तथा द्वितीय पाली 2:00 से 5:00 बजे तक। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने परीक्षा आयोजन से सम्बंधित सभी तैयारियों का जायजा लिया । साथ ही साथ सभी सहायक प्राध्यापकों को भी सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए ।  EXAMS

    इन छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी समय से (2 जून से 10 जून तक) आयोजित कर ली गयी हैं l इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी। EXAMS

    See also  NAGRIY NIKAY CHUNAV / दो चरणों में   17 नगर निगम व 199 नगर पालिका और 543 नगर पंचायतो में सम्पन्न होंगे चुनाव