• Fri. Dec 1st, 2023

    EXAMS KRISHI / कृषि महाविद्यालय में सफलतापूर्वक फाइनल परीक्षा संपन्न

    ByA.K. SINGH

    Jul 16, 2023

    EXAMS KRISHI / आजमगढ़ : कृषि महाविद्यालय कोटवा में कृषि स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों की फाइनल परीक्षा 5 जुलाई से 15 जुलाई तक निर्धारित की गई थी जोकि सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी संकाय सदस्यों को परीक्षा के सफल आयोजन पर बधाई दी ।  EXAMS KRISHI

    उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन से परीक्षा सम्पन्न होने का श्रेय महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापकों को जाता है । आपको अवगत करा दे कि यह परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित की गई थी । जिसके लिए मृदा विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ विनोद कुमार को सहायक परीक्षा अधीक्षक नियुक्त किया गया था ।  EXAMS KRISHI

    परीक्षा प्रभारी ने सभी सहयोगियों को परीक्षा के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया । परीक्षा समाप्त होने पर सभी छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला । इसकार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी। EXAMS KRISHI

    See also  KRISHNANAND RAI MURDER CASE / कृष्णानन्द राय हत्याकांड में गैंगेस्टर एक्ट में ग़ाज़ीपुर से मुख्तार अंसारी को 10 वर्ष की सजा के साथ सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की हुई सजा, सांसदी से भी हुए वंचित