• Sun. Dec 10th, 2023

    EXAM AGRICULTURE / कृषि महाविद्यालय कोटवा में प्रथम वर्ष के छात्रों की फाइनल परीक्षाएं हुई प्रारम्भ

    ByA.K. SINGH

    Mar 20, 2023

    EXAM AGRICULTURE / आज़मगढ़ : कृषि महाविद्यालय कोटवा, आज़मगढ़ में प्रथम वर्ष के छात्रों की फाइनल परीक्षाएं सोमवार दिनांक 20 मार्च से प्रारंभ हो चुकी हैं जोकि 01 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशानिर्देशन में परीक्षाओं का आयोजन किया गया है ।EXAM AGRICULTURE

    आपको अवगत करा दे कि इसके लिए छात्रों को तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा आयोजित करने के लिए महाविद्यालय ने सारी तैयारियाँ पूरी कर ली है I उन्होंने कहा कि परीक्षा से संवंधित नियमो का कड़ाई से पालन किया जाएगा एवं नकल विहीन परीक्षा संपन्न करायी जायेगी । EXAM AGRICULTUR

    इस परीक्षा को आयोजित करने के महाविद्यालय की कीट विज्ञान विभाग सहायक प्राध्यापक डॉ विजय लक्ष्मी राय एवं सस्य विज्ञान विभाग के डॉ टी पांडियाराज को सहायक परीक्षा अधीक्षक बनाया गया है। जिसकी निगरानी में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी। EXAM AGRICULTURE

    See also  CLEAN AZAMGARH / संचारी रोगो को देखते हुए आजमगढ़ में चलाया गया स्वच्छता अभियान