EVENTS GOOD NEWS / कभी कभी हमारे आधुनिक समाज में ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिसे देखकर या सुनकर विश्वास नहीं होता हैं कि ऐसा भी होता है। बात हम कर रहे हैं एक ऐसे दम्पति की जिसमें पत्नी पुलिस विभाग में शिकायत दर्ज कराती हैं कि उसके पति उसके लिए गाने नहीं गाते हैं। EVENTS GOOD NEWS
बात हम कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले की , जहां दम्पति के जीवन में दरार इसलिए पड़ गई की पति पत्नी के लिए गाना नहीं गाते है। इतना ही नहीं उसके दिमाग में यह बातें दिमाग में घर कर गई की कही उसके पति का अफेयर तो नहीं। औऱ पत्नी ने अलग अलग जीवन जीने की ठान ली। और उसने अलग रहने की अर्जी थाने में दी। EVENTS GOOD NEWS
उक्त मामले को पुलिस झांसी के परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया है। परिवार परामर्श केंद्र में जब पति पत्नी की अलग अलग कॉउंसलिंग की गई तो बात खुलकर सामने आई, जिसमें पत्नी के लिए पति कभी गीत नहीं गाया। परिवार परामर्श केंद्र के पुलिस विभाग के सदस्यों ने पति को सलाह दी की अपने सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए तुम्हें अपने पत्नी के लिए सबके बीच गीत गाओगे, पति सहर्ष तैयार हो गया। फिर क्या पति सबकेबीच में सुनाया – ना सीखा कभी जीना जीना तेरे बिना,,,,,,। गाने सुनते ही पत्नी पति के सीने से फ़िल्मी स्टाइल में लिपट कर ख़ुशी से रोने लगी। इस पूरे वाक्या के गवाह बने, झाँसी परिवार परामर्श केंद्र के पुलिस सदस्य और सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग। EVENTS GOOD NEWS