ENTRANCE EXAMS / आज़मगढ़ : प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी इस बार आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या को सौंपी गई है। यह निर्णय लखनऊ में प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालय की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) को लेकर आयोजित बैठक में लिया गया। ENTRANCE EXAMS
यह परीक्षा प्रदेश के 10 शहरों में 30 व 31 मई को होगी। लखनऊ में हुई स्टेयरिंग कमेटी की ऑनलाइन बैठक में चारों कृषि विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार एवं कृषि शिक्षा अनुसंधान के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।ENTRANCE EXAMS
कृषि विवि के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि कानपुर अयोध्या, बांदा और मोदीपुरम कृषि विवि की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 एवं 31 मई को होगी। परीक्षा के फॉर्म 1 मार्च से 20 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। कृषि विवि के उप कुलसचिव डॉ. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा पहले आठ शहरों में होती थी। इनमें मेरठ, अयोध्या, बरेली, लखनऊ, बांदा, कानपुर, वाराणसी शामिल हैं। ENTRANCE EXAMS
इस बार दो नए केंद्र बनाये गये है जिसमें आजमगढ़ एवं झाँसी को शामिल किया गया है। इससे बुंदेलखंड व पूर्वांचल के परीक्षार्थियों को आसानी होगी। आपको अवगत करा दे आजमगढ़ में इस परीक्षा का केंद्र कृषि महाविद्यालय कोटवा को बनाया गया है I इससे पहले आजमगढ़ एवं आसापास के छात्र परीक्षा देने अयोध्या एवं वाराणसी जाना पड़ता था परंतु इस बार परीक्षा का आयोजन आजमगढ़ में ही किया गया है I
अभ्यर्थी online.upcatetexam.org वेबसाइट पर पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं ।ENTRANCE EXAMS