ENCOUNTER FEEDBACK / अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी बड़ागांव थाना क्षेत्र के परीक्षा डैम के पास मार गिराया है। उसके साथ एक और बदमाश गुलाम को भी पुलिस ने मार कर ढेर कर दिया है। यूपी पुलिस एसटीएफ की यह एक बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है।ENCOUNTER FEEDBACK
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की ओर से यह बताया गया कि इनकी जब घेराबंदी हुई तो असद और गुलाब दोनों फायरिंग करने लगे। जिन्हें समर्पण करने के लिए कहा गया। पर उनके तरफ से फायरिंग लगातार की जा रही थीं। इस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों अतीक के बेटा असद और शूटर गुलाम मारे गए। उत्तर प्रदेश के एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास से विदेश में बने हथियार बरामद किए गए हैं। ENCOUNTER FEEDBACK
अमिताभ यश ने कहा कि इन लोगों के पीछे हमारी टीम डेढ़ महीने से जुटी हुई थी और आज जाकर हमें बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी 5 मिनट के फासले से ये दोनों लोग मिस हो गए थे और चकमा देकर भाग निकले थे। वे पांच लाख का था इनामी थे। उन्होंने बताया की असद के दोस्तों के द्वारा भी कई खुलासे किये गये हैं। ENCOUNTER FEED
पुलिस ने बताया कि माफिया अतीक अहमद के बेटे पांच लाख के इनामी असद ने अपने चाचा अशरफ की मदद से दिल्ली में शरण ली थी। दिल्ली में वह संगम विहार कॉलोनी में छिपा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से पकड़े गए असद के दोस्तों ने कई खुलासे किए थे। ENCOUNTER FEED
उमेश हत्या के बाद कैसे किसे भागना हैं यह भी तय किया था आपस में रूट प्लान। उन्होंने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद अन्य शूटर समेत नौ रास्तों से होते हुए भागे थे। साजिश में ही ये रास्ते गुड्डू मुस्लिम और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद ने तय कर दिये थे। असद और गुड्डू ने लखनऊ, बिहार और नेपाल सीमा पर छुपने के ठिकाने भी बता दिये थे। इसके साथ ही यह भी सख्त हिदायत थी कि कोई एक दूसरे से मोबाइल पर कतई बात नहीं करेगा। हत्या में शामिल हर आरोपित को अलग-अलग रास्तों से भागना था। इस इस काउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर पुलिस विभाग को बधाई दी है। ENCOUNTER FEED