• Mon. Dec 11th, 2023

    ENCOUNTER BY POLICE / पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद व शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया

    ByA.K. SINGH

    Apr 13, 2023

    ENCOUNTER BY POLICE /उत्तर प्रदेश के पुलिस द्वारा काफी दिनों से अतीक अहमद के बेटे की तलाश की जा रही थी  जिस के क्रम में उसके ऊपर 5 लाख का का इनाम भी घोषित किया गया था जिसकी तलाश  यूपी पुलिस के साथ यूपी एसटीएफ की टीम भी कर रही थी । ENCOUNTER BY POLICE

    प्रदेश प्रदेश के  झांसी जनपद की पुलिस ने  अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया है। झांसी पुलिस द्वारा अतीक अहमद का मुख्य शूटर गुलाम भी मारा गया।

    फरवरी माह में हुए राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के दौरान दोनों फरारी काट रहे थे। उक्त दोनों की तलाश उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीम भी  कर रही थी ।  अतीक अहमद के बेटे की इन काउंटर का की खबर सुनकर पुलिस ने  राहत महसूस कर रही है। ENCOUNTER BY POLICE

    उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह  जानकारी भी दी है कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन दोनों ने आरोपियों पर 5 – 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। झांसी में उप पुलिस अधीक्षक नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में दोनों मारे गए गए। दोनों के पास से इम्पोटेड कई हथियार भी मिले हैं। ENCOUNTER BY POLICE

    See also  GOOD NEWS / वर्ड बैंक की टीम ने जिले में किया कृषि विकास पर विमर्श