• Sun. Dec 10th, 2023

    ENCOUNTER AZAMGARH / ऑटो चालक की गला रेत कर हत्या करने वाला अफजल पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल , अभियुक्तों से सुपाड़ी के लिए गए एक लाख 53 हजार रुपये पुलिस ने किये बरामद

    ByA.K. SINGH

    Apr 30, 2023

    ENCOUNTER AZAMGARH / आजमगढ़ : वादी रामनरायण पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम वनावे थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रार्थनपत्र दिया कि सुभाषचन्द व अवधेष कुमार और मेरा लड़का सुनिल गुप्ता ग्राम फरीदावाद थाना मुहम्दावाद गोहना जनपद मऊ में नेवासा पर मिले जमीन व खेत ममें घर बनाकर मेरे रहते थे। मेरा लड़का आटो रिक्सा मुहमदाबाद से आजमगढ़ चलाता था अक्सर रात तक वापस फरीदावाद अपने घर पर आ जाता था।  ENCOUNTER AZAMGARH

    दिनांक- अप्रैल को सुवह आटो रिक्सा लेकर ग्रा0 फरीदावाद से मुहम्मदाबाद गया था रात में जब काफी देर तक घर वापस नही आया तब हम लोग उसको आसपास काफी तलाश किये।
    बाद में जानकारी हुई कि उसकी आटो रिक्सा ग्राम करपिया थाना जहानागंज के पास खड़ंजा रोड पर खड़ा है जब हम लोग मौके पर गये तो देखा कि मेरा लड़का आटो रिक्सा के ड्राइवर सीट पर पीठ के बल पड़ा है तथा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। आवेदक के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। उपरोक्त घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा किया गया तथा दो टीमों का गठन कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। ENCOUNTER AZAMGARH

    प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह मय हमराह को मुखबीऱ से सूचना मिली कि कपरिया गांव में आटो चालक की हत में वाँछित अभियुक्त अफजल पुत्र नजीर साकिन बरहदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ इस समय बजहा पुलिया नीचे छिपा हुआ है।  इस सूचना पर विश्वास कर बजहा पुलिया के पास पहुंचकर घेराबंदी की गई। पुलिस से अपने आप को घिरा हुआ देखकर अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा आत्मसमपर्ण की चेतावनी देने पर दूसरा फायर पुनः दूसरा फायर किया गया पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही के दौरान नियंत्रित फायरिंग में बदमाश के बाये पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को समय 07:05 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया। ENCOUNTER AZAMGARH
    जिसकी पहचान अफजल पुत्र नजीर साकिन बरहदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के रूप में हुयी। बदमाश के पास से एक तमंचा .315 बोर व 02 खोखा कारतुस .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस .315 बोर चेम्बर में फंसा बरामद किया गया। बदमाश के थैले से एक गमछा एक अन्डरवियर व एक बनियान तथा कपड़ो के बीच में कागज में लपेटा हुआ एक चाकू बरामद हुआ तथा एक कागज में लपेटी हुए रुपयों की गड्डी (81,000 रुपये) व एयरटेल की सिम लगी मोबाइल बरामद हुई।
    घायल अभियुक्त को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।
    *हत्या की घटना-*
    हत्या की घटना के बारे में बताया कि मेरे मित्र प्रवीण राय उर्फ डिम्पल पुत्र स्व0 बैजनाथ राय निवासी केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा सुनील गुप्ता पुत्र रामनरायन निवासी फरीदाबाद थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ की हत्या करने हेतु कई बार कहा था।
    प्रवीण राय द्वारा सुनील गुप्ता की हत्या करने के लिए सुनील गुप्ता के चाचा अवधेश गुप्ता पुत्र दीनदयाल गुप्ता साकिन फरीदाबाद थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ से लगभग ढाई माह पहले तीन लाख रुपया सुपारी के तौर पर लिया था, जिसमें से एक लाख रुपया मुझे देने के लिए कहा था । वह मुझे एक लाख रुपये में से अस्सी हजार रुपये दे चुका था। हम लोग काफी दिन से मौके की तलाश में थे, प्रवीण राय ने ही सुनील गुप्ता की हत्या करने के लिए एक तमंचा व कारतूस व एक चाकू की व्यवस्था किया था। ENCOUNTER AZAMGARH

    See also  DEEWANI NYAYALAY SANGH / आजमगढ़ : अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन