• Sat. Dec 9th, 2023

    EMPLOYMENT MELA / नौकरिया अब खुद युवाओं के पास आ रही हैं – दानिश आजाद अंसारी

    ByA.K. SINGH

    Feb 8, 2023

    EMPLOYMENT MELA / आज़मगढ़ : जिले के मुबारकपुर कस्बे में वृहद राजगार मेले का आयोजन दारूल उलूम अहले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम मुबारकपुर (अशर्फिया महाविद्यालय) आजमगढ़ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, आजमगढ़, राजकीय आईटीआई आजमगढ़, कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। EMPLOYMENT MELA

    जिसका उद्घाटन मा0 राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उ0प्र0,  दानिश आजाद अंसारी ने फीता काट कर किया।
    इस अवसर पर रोजगार मेले में 1380 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया तथा 380 अभ्यर्थियों का चयन निजी कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, डाटाइन्ट्री आपरेटर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, ट्रेनी आपरेटर, टेली कालर आदि पदों पर किया गया।EMPLOYMENT MELA
    आज के मेले में मुख्य रूप से सहायक निदेशक (सेवा0)  राममूर्ति, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी  वर्षा अग्रवाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी  एम0आर0 प्रजापति, अनुदेशक अवधेश कुमार, कार्यदेशक  रवीन्द्र नाथ यादव, फतेहबहादुर वर्मा,  सुशील कुमार राय एवं कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने मेले को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।EMPLOYMENT MELA

     

    See also  V.C. INSPECTION / आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति ने कृषि महाविद्यालय कोटवा का किया दौरा