EID KA CHAND / मुस्लिम समुदाय द्वारा पवित्र माहे रमजान का आज अलविदा जुम्मा के साथ ही लोगों ने नमाज अता की । आज अभी शाम को ईद का चांद दिखाई दिया है । EID KA CHAND
ईद का चांद दिखते ही मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों में प्रसन्नता देखी गई, और इसी के साथ एक दूसरे को बधाइयों देने का सिलसिला जारी हो गया । कल ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही अकीदत व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। EID KA CHAND
कल से ही मार्केट में सेवईयां खरीदने का दौर चलता रहा। चांद देखते ही बाजारों में फिर से रौनक दिखाई देने लगे लोग त्यौहार से जुड़े हुए खाद्य सामग्रियों को खरीदते हुए देखे गए। EID KA CHAND