• Fri. Dec 1st, 2023

    DY CM KESHAV MOURYA / 2017 से पहले गाजियाबाद प्रदेश के 75 जिलों के अपराधियों के अड्डा बने रहते थे- उपमुख्यमंत्री

    ByA.K. SINGH

    Apr 5, 2023

    DY CM KESHAV MOURYA / गाजियाबाद :  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि पिछले 26 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद में समीक्षा बैठक की थी इसी में जो उन्होंने निर्देश दिए थे उसके अनुपालन अनुसार आख्या ली गई। DY CM KESHAV MOURYA

    इसके अलावा आज भी कई महत्वपूर्ण आदेश दिए गए हैं। गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का एक प्रवेश द्वार के साथ-साथ विकास द्वार भी हैं और गाजियाबाद के विकास को देखते हुए प्रदेश की जनता ज्ञात हो रहा है कि हमारे प्रदेश का विकास किस तरह हो रहा है।   DY CM KESHAV MOURYA

    उन्होंने कहा कि 2017 से पहले गाजियाबाद के 75 जिले अपराधियों का अड्डा बने रहते थे लेकिन आज योगी सरकार ने अपराधियों को खत्म करने का बीड़ा उठा रखा है जिसके लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने गाजियाबाद जिले को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा गाजियाबाद की जनता भाजपा को पूरी तरह से अपना समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा गाजियाबाद के लिए सरकार का खजाना खोल दिया गया है। DY CM KESHAV MOURYA

    See also  PRAYAG RAJ BREAKING / अतीक व अशरफ के तीनों हत्यारों के लिए सीजेएम कोर्ट ने 4 दिन की दी पुलिस रिमांड