DUKHD AZAMGARH / आज़मगढ़ : सपा के कद्दावर नेता रहे वह पूर्व मंत्री बलराम यादव की पत्नी का कल देर रात लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया उनके निधन का समाचार सुनते ही परिवार के सदस्यों के साथ सपा अन्य लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। DUKHD AZAMGARH
पूर्व मंत्री बलराम यादव व अतरौलिया के विधायक संग्राम यादव की माता का निधन का समाचार सुनते ही उनके पैतृक गांव में भी लोग दुखी हो गए और उनके घर पर ग्रामीण व अन्य लोग शोक संवेदना करने पहुंच रहे हैं । DUKHD AZAMGARH
पूर्व मंत्री की पत्नी का अंतिम संस्कार आज अंबेडकर नगर के रामबाग स्थित घाट पर किया जाएगा शोक संतप्त परिवार को श्रद्धांजलि देने का क्रम अनुरोध जारी है। DUKHD AZAMGARH