• Fri. Dec 1st, 2023

    DUKHAD / शहीद गनर संदीप निषाद के सपनों को पूरा करेंगे हम – डॉ संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री

    ByA.K. SINGH

    Feb 27, 2023

    DUKHAD / आजमगढ़ :  प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग, डा.संजय कुमार निषाद ने उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह गनर संदीप निषाद कि हुई हत्या पर उनके पैतृक निवास ग्रामसभा बसही अहिरौला, जनपद आजमगढ पहुंच कर परिजनो से मिलकर सांत्वना एवं ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि जो सपने शहीद संदीप ने देखे थे , उसे मैं और मेरी सरकार पूरा करेगी।DUKHAD

    उन्होंने परिजनो को आस्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस दुख कि घड़ी मे उनके साथ है। उन्होंने ने कहा कि संदीप निषाद ने बहुत ही बहादुरी का परिचय देते हुए मुकाबला करते हुए शहीद हुए है, उन्हे शहीद का दर्जा दिया गया। मंत्री  ने मृतक के पिता जी से कहा कि संजय निषाद के नाम पर गांव मे स्मारक, सड़क एवं अन्य विकास कार्य कराए जाएगे। DUKHAD

    उन्होने कहा कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, सरकारी आवास, पेंशन एवं अनुमन्य सुविधाए सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी श्री नवीन प्रसाद को निर्देश दिया कि स्मारक बनाने के लिए जमीन को चिन्हित कर लें, यदि ग्राम सभा की जमीन ना हो तो उसके बदले मे किसान को दूसरी जगह दुगुनी जमीन देकर गांव के किसान से
    जमीन ले लें। उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 दिन के अन्दर समस्त कागज़ी कार्यवाही पूर्ण कर अनुमन्य सरकारी सुविधाएं देना सुनिश्चित करें। DUKHAD

     

    See also  SOCIAL WORK / प्रयास सामाजिक संगठन पर्यावरण की दिशा में भी निरंतर रही है प्रगति