DHRM PRIVERTAN / आजमगढ़ : एक हिंदू संगठन के सदस्य बृजेश पाण्डेय पुत्र अरविन्द पाण्डेय निवासी ग्राम सिकन्दर पट्टी थाना पवई जनपद आजमगढ़ ने थाना पवई पर तहरीर दिया कि ग्राम नरवारी ढ़ाका में विजय बहादुर बिन्द के खेत में बने एक कमरे में कुछ लोगो द्वारा आस पास के कम पढ़े लोगो को लालच देकर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराया जा रहा है तथा हिन्दू धर्म के देवी देवताओं को अपमानित तथा लोगो को धर्म परिवर्तन हेतु पैसा बांटने का कार्य किया जा रहा है। DHRM PRIVERTAN
उक्त सूचना के आधार पर आधार पर थाना पवई में मुकदमा धर्म विरूद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 पंजीकृत किया गया । जिसके आधार पर पवई थाने के उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह को क्षेत्र में मौजूदगी के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम नरवारी विजय बहादुर बिन्द के खेत में बने कमरे से धर्म परिवर्तन करा रहे अभियुक्तगण क्रमश 1.कुसुम पुत्री हरिराम,
2.संगीता पत्नी राजेन्द्र निषाद निवासीगण ग्राम बारी सहिजन थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर,3.सोनवर्षा पत्नी राकेश ग्राम कलान थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर,4.आशा पत्नी लल्लन प्रसाद ग्राम रामपुर थाना शाहगंज जौनपुर और 5.लक्ष्मी पत्नी रामसजन निवासी ग्राम कोपा थाना सरपतहां जौनपुर को गिरफ्तार किया गया है । DHRM PRIVERTAN
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण इस प्रकार हैं 1.कुसुम पुत्री हरिराम,2.संगीता पत्नी राजेन्द्र निषाद निवासीगण ग्राम बारी सहिजन थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर,3.सोनवर्षा पत्नी राकेश ग्राम कलान थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर,4.आशा पत्नी लल्लन प्रसाद ग्राम रामपुर थाना शाहगंज जौनपुर और 5.लक्ष्मी पत्नी रामसजन निवासी ग्राम कोपा थाना सरपतहां जौनपुर है। जिनके पास पुलिस विभाग द्वारा वाद्य यंत्र साउण्ड बाक्स माइक,झीका,झाल, ढोलक और बाइबिल बुक बरामद किया गया है। DHRM PRIVERTAN
DHRM PRIVERTAN / आजमगढ़ में नहीं रुक रहा है धर्मांतरण – पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले 5 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
