• Fri. Dec 1st, 2023

    DHOKHADHDI / डेड बॉडी से लिए अंगूठे का हस्ताक्षर, प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

    ByA.K. SINGH

    Apr 12, 2023

    DHOKHADHDI / आगरा : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से हो रहा वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति द्वारा कार में एक बुजुर्ग महिला की रखी लाश से कुछ कागजों पर अंगूठा का निशान लगलगवाया जा रहा है। DHOKHADHDI
    इस वीडियो पास में कुछ अन्य लोग भी बगल में खड़े दिख रहे हैं।
    यह वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का का बताया जा रहा ।

    जानकारी के अनुसार आगरा के थाना सदर में सगे रिश्तेदारों ने लालच में आकर मरी हुई वृद्व महिला के अंगूठे के निशान लेकर उनकी सारी संपत्ति की वसीयत अपने नाम कर दुकान और मकान को कर लिया अपने कब्जे में कर लिया है। DHOKHADHDI

    मृत महिला के कुछ रिश्तेदारों ने थाना सदर पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया और अंगूठा लगाते समय का वीडियो भी साक्ष्य के तौर पर किया प्रस्तुत किया है।

    हैरानी की बात यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ  कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में जब मृतक का अंगूठा लगाते हुए वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के दिए निर्देश दिये हैं।

    प्रदेश के आगरा के सेवला जाट निवासी मृत महिला के नाती जितेन्द्र सिंह का आरोप है कि उनके नाना की पहले ही मृत्यु हो चुकी है । ऐसे में नानी अकेली थीं और उनके पास काफी प्रॉपर्टी भी थी। DHOKHADHDI

    पीड़ितो ने आरोप लगाते हुए कहा की नानी की तबीयत खराब थी उनके जेठ के बेटे बैजनाथ और अंशुल नानी को अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल दिखाने के बहाने ले गए थे।इस दौरान रास्ते में ही हो गई उनकी मौत तो आरोपियों ने मरी हुई नानी का अंगूठा प्रॉपर्टी के कागज पर लगाकर सब कुछ हड़प लिया। DHOKHADHDI

    See also  BEFORE CM CHUNAVI JANSABHA /सुहाने मौसम व बूंदाबांदी के साथ सीएम की चुनाव जनसभा में पंडाल में उपस्थित श्रोतागण