DHARMIK AYOJANON / उत्तर प्रदेश शालिग्राम शिला का उत्तरप्रदेश की सीमा में पहुँचते ही हुआ भव्यपूजन,नेपाल के पोखरा के गंडकी नदी नदी से चलकर बिहार होते हुए उत्तरप्रदेश के NH28 हाइवे पर कुशीनगर जिले के सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर शाम को हुआ स्वागत और पूजन। DHARMIK AYOJANON
नेपाल के पोखरा के गंडकी नदी से शालिग्राम शिला को लेकर आ रहे नेपाल के प्रतिनिधमंडल व विश्वहिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा जनकपुर पहुचने पर भव्य स्वागत हुआ और बिहार से मधुबनी होते हुए उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के सलेमगढ़ प्लाजा पर जनप्रतिनिधियों , हिन्दुसंगठनो और प्रशासन तथा आमजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।यहां से सीधे देर रात तक गोरखपुर पहुचेगी शिला जहा शिला का भव्य पूजन का आयोजन किया गया है। DHARMIK AYOJANON
शालिग्राम शिला अयोध्या पहुँचेगी जहाँ इन शिलाओं से भव्य रामदरबार में लगने वाली श्रीराम, सीता ,लक्ष्मण तथा हनुमान जी के प्रतिमाओं को तराशकर तैयार किया जाएगा।
मान्यता यह है कि गंडकी नदी में मिलने वाले शालिग्राम शिला खुद प्राण प्रतिष्ठा होता है ,कहते है कि भगवान विष्णु इसी शिला में विद्यमान होते है,और जहाँ गंडकी नदी की धारा बहती है वहाँ शालिग्राम शिला उनकी गोद मे पाया जाता है।DHARMIK AYOJANON