• Mon. Dec 11th, 2023

    DHARMIK AYOJAN / सिधारी स्तिथ महावीर घाट पर दिव्य रामसेतु के परिक्रमा की हुई स्थापना

    ByA.K. SINGH

    Mar 26, 2023

    DHARMIK AYOJAN /  आजमगढ़ : श्री महावीर मंदिर सेवा समिति आजमगढ़ द्वारा महावीर मंदिर परिसर सिधारी में पावन दिव्य रामसेतु की परिक्रमा व स्थापना चित्रांश महासभा के अध्यक्ष सुभाषचंद्र श्रीवास्तव एवं धर्मपत्नी माया श्रीवास्तव के सौजन्य से पूजन आरती के साथ संपन्न हुआ। DHARMIK AYOJAN

    जिसमें सभी देव तुल्य जनता जनार्दन में समाजसेवी रितिक जायसवाल,वरिष्ठ एडवोकेट दिनेश श्रीवास्तव और प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
    जय श्रीराम के जयकारे के साथ,दिव्य रामसेतु की परिक्रमा सिधारी महावीर घाट से शुरू होकर, मऊ रोड शंकर जी की मूर्ति, सिधारी हाईडील चौराहा होते हुए वापस सिधारी महावीर घाट पर पर सम्यन्न हुई।   DHARMIK AYOJAN

    दिव्य रामसेतु की स्थापना में श्री महावीर युवा संगठन (नारायणी सेना ) के संयोजक बृजेश कुमार गुप्त,सहसंयोजक- रजनीश कुमार निषाद,गुड्डू मोदनवाल, राजेंद्र गुप्ता, दीपक मद्धेशिया, प्रताप मद्धेशिया ,राम सिंह, श्याम सिंह,मोंटी मोदनवाल,श्याम दयाल गुप्ता प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश व महिलाओं में माया श्रीवास्तव,स्मिता श्रीवास्तव,गीता देवी,सोनाली देवी,सुप्रिया देवी, प्रियांशी मोदनवाल,मुस्कान,नेहा,संध्या आदि श्री महावीर मंदिर सेवा समिति के सदस्य और पदाधिकारीगण दिव्य रामसेतु की स्थापना और परिक्रमा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। DHARMIK AYOJAN

    See also  COVID -19 OF END / कोविड-19 अब वैश्विक महामारी नहीं - विश्व स्वास्थ्य संगठन