DHARMIK / भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में स्थित राम जानकी मंदिर सुंदरवन लक्ष्मण पट्टी लालपुर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग आकार मंदिर का निर्माण कार्य जारी है । DHARMIK
यह शिवलिंग आकार मंदिर का चौड़ाई 180 फुट और ऊंचाई 144 फुट का होगा। इसमें 40 फुट पाताल रहेगा, जिसमें गर्भ बनाया जाएगा । इस शिवलिंग के नक्शा का उद्घाटन दिनांक 10 जुलाई को मंदिर परिसर में होने वाला है। DHARMIK
इस नक्शा के उद्घाटन समारोह में अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय जी के कर कमलों द्वारा होगा इस समारोह में हजार से ज्यादा लोग लोगों की भाग लेने की संभावना है। DHARMIK