• Sun. Dec 10th, 2023

    DHARMIK / भदोही के सुंदरवन में सबसे बड़े शिवलिंग का नक्शा के उद्घाटन रामजन्म भूमि ट्रस्ट के मह्चिव चंपत राय जी करेगे

    ByA.K. SINGH

    Jul 8, 2023

    DHARMIK / भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में स्थित राम जानकी मंदिर सुंदरवन लक्ष्मण पट्टी लालपुर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग आकार मंदिर का निर्माण कार्य जारी है । DHARMIK

    यह शिवलिंग आकार मंदिर का चौड़ाई 180 फुट और ऊंचाई 144 फुट  का होगा। इसमें 40 फुट पाताल रहेगा, जिसमें गर्भ बनाया जाएगा । इस शिवलिंग के नक्शा का उद्घाटन दिनांक 10 जुलाई को मंदिर परिसर में होने वाला है। DHARMIK

    इस नक्शा के उद्घाटन समारोह में अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय जी के कर कमलों द्वारा होगा इस समारोह में हजार से ज्यादा लोग लोगों की भाग लेने की संभावना है। DHARMIK

    See also  CLEAN INDIA / आजमगढ़ में चलाया गया स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर