• Fri. Dec 1st, 2023

    DEBOTED / दुर्घटना में दोनों पैर व एक हाथ गवां चुके सूरज तिवारी ने आईएएस परीक्षा में पाई सफलता

    ByA.K. SINGH

    May 23, 2023

    DEBOTED / मैनपुरी : परिस्थितियां व समर्पण  सफलता की राह में कभी आड़े नहीं आती हैं। यह साबित किया है उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के दिव्यांग सूरज तिवारी ने उन्होंने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करके दिव्यांग जनों के सामने एक मिसाल प्रस्तुत की है। DEBOTED

    वर्ष 2017 में सूरज तिवारी की ट्रेन दुर्घटना में घुटने से दोनों पैर कट गए थे साथ ही एक हाथ भी कट गया था । दूसरे हाथ में सिर्फ दो उंगलियों के सहारे उन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य देश की सर्वोच्च परीक्षा में पास होने के लिए चुना और वह उसमें सफल रहे। DEBOTED

    निर्धनता में जन्मे सूरज तिवारी के पिता दर्जी की दुकान करके पूरे घर का खर्च चलाते हैं। ऐसे स्थितियों में सूरज ने दिव्यांग होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और सिविल परीक्षा की तैयारी में लग गए। उनके इस कार्य में दिव्यांगता भी बाधा नहीं बनी और वह देश की सर्वोच्च परीक्षा में सफलता अर्जित की। DEBOTED

    See also  ATIQ AHEMAD / प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद से जुड़ी खबर, अतीक के घर से मिला विवादित पोस्टर,