CYBER CRIME / आजमगढ़ : फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर लोगो से दोस्ती कर महंगे गिफ्ट व् करोडो रुपये देने के बहाने 18 लाख की साइबर ठगी करने वाले गैंग के तीन वांछित साइबर अपराधी नालन्दा बिहार से हुए गिरफ्तार। उनके बैंक खातो में 11 लाख रु0 फ्रीज़ कर पुलिस ने ठगी करने में पयुक्त 5 मोबाइल फ़ोन बरामद किये हैं। CYBER CRIME
दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को राजेश कुमार, सिधारी आजमगढ़ ने साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ में प्रार्थना पत्र दिया की फेसबुक पर विदेशी महिला लूसी चार्लोट ने दोस्ती कर पच्चीसहजार यू के पौण्ड व् महंगे उपहार देने के नाम पर मुझसे करीब 18 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी हैं। जिसकी सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा आई0टी0एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त अपराध के सफल अनवारण एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, एंव पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना से नवादा व् नालन्दा बिहार अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के 05 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया था, जिसमे एक अभियुक्त सौरभ कुमार निवासी वारिसलिनगंज जिला नवादा बिहार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था व् चार अभियुक्त मौके से फरार हो गए थे। CYBER CRIME
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से बिहार राज्य जाने हेतु परमीशन प्राप्त कर निरीक्षक विमल प्रकाश राय, साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ के नेतृतव में टीम को रवाना किया गया था. दिनांक 16.04.2023 को वांछित अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के 03 अभियुक्त रिपेश कुमार उर्फ़ बिट्टू पुत्र रंजय कुमार निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना कतरी सराय जिला नालंदा बिहार, दिलीप कुमार पुत्र नीरू राउत निवासी ग्राम मायापुर थाना कतरी सराय जिला नालंदा बिहार व् रौशन कुमार उर्फ़ कारू पुत्र स्व0 उदय नारायण प्रसाद निवासी ग्राम पांची थाना शेखुपुर सराय जिला शेखपुरा बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य अभियुक्त रिपान्शु कुमार पुत्र मुद्रिका प्रसाद निवासी मिरबिघा चकवे थाना वारिसलिन गंज जिला नवादा बिहार फरार हो गये। CYBER CRIME
तत्पश्चात गिरफ्तार आरोपी को आई0टी0 एक्ट में ट्रांजिट रिमांड लेकर मा0 न्यायलय सी.जी.ऍम. आजमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जब अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गयी तो यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त रिपेश कुमार उर्फ़ बिट्टू थाना कतरी सराय जिला नालंदा बिहार जो पूर्व में साइबर अपराध में जेल जा चुका है, जो केबीसी लाटरी फ्रॉड, विदेशी महिला बनकर गिफ्ट फ्रॉड व् फाइनेंस के नाम पर अपने साथी अभियुक्तों दिलीप कुमार, रौशन व् रिपंशु कुमार के साथ मिलकर उपरोक्त मुकदमे में विदेशी महिला बनकर फेसबुक पर दोस्ती कर यू के पौण्ड व् महंगे उपहार देने के नाम पर अधिवक्ता शुल्क, कस्टम शुल्क, फाइल शुल्क इत्यादि के नाम पर करीब 18 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी थी. गिरफ्तार अभियुक्तों के बैंक खातो में करीब 11 लाख रूपये फ्रीज कराये गए है. अभियुक्तों के अन्य बैंक खातो व् साइबर अपराध से कमाई हुई सम्पतियो के बारे में जाँच की जा रही है । CYBER CRIME