CRIME / आजमगढ़: जिले के बेलइसा स्थित सब्जी मंडी में बड़े आढती कैलाश के यहां पीछे से सोकर उनका बैग काटकर कुछ रुपया निकालकर चंपत होते ही उक्त चोरी करने वाले जेब कतरे को लोगों ने लिया पकड़ लिया। CRIME
चोरी करते हुए उसकी सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर उसे पकड़ा गया पहले तो उसने गुमराह करने की कोशिश की , ना नूकुर करते हुए अपनी सफाई देने लगा । पर सीसीटीवी कैमरे की जांच हुई तो उसमें बैग काटते हुए पाया गया। CRIME
प्रयास सामाजिक संगठन के साथी सब्जी मंडी अध्यक्ष राजेश सिंह द्वारा सूचना देकर उक्त युवक को पुलिस के हवाले किया गया किया गया । इस अवसर पर तमाम लोगों के साथ प्रयास सामाजिक संगठन के साथी भी मौजूद रहे। CRIME