• Sat. Dec 9th, 2023

    CRIME U P / आपसी प्रेम प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने प्रेमिका पर किया चाकुओं से जानलेवा हमला

    ByA.K. SINGH

    Mar 23, 2023

    CRIME U P / ललितपुर : ललितपुर रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों एक ख़ौफ़नाक वाकया देखने को मिला जहां एक सिर फिरे आशिक ने आपसी प्रेम प्रेम प्रसंग के चलते अपनी प्रेमिका पर  चाकुओं से जानलेवा हमला किया है। CRIME U P
    प्रेमी द्वारा किये गए हमले में प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई है। गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर उसका ईलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमिका के सब्जी बेचकर घर आते समय टैक्सी ड्राइवर प्रेमी ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही प्लेटफार्म नम्बर 3 पर महिला पर हमला किया । CRIME U P
    सिरफिरे  आशिक द्वारा महिला किये गए हमले के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर उधर भागने लगे। रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी ने भोपाल निवासी आरोपी सिरफिरे आशिक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उक्त सिरफिरे आशिक का नाम समीर खान है। CRIME U P

    See also  CLEAN INDIA / ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान