• Sat. Dec 9th, 2023

    CRIME INFECTION / जिस टंकी से हो रही थी पानी की सप्लाई, उसमें मिली सड़ी गली लाश, बदबू आने पर खुलासा

    ByA.K. SINGH

    Apr 28, 2023

    CRIME INFECTION /   वाराणसी : आम जनता के लिए सरकार एक तरफ शुद्ध पेय जल देने के लिए तत्पर दिख रही है तो इन टँकीयो के रख रखाव करने वाले कि गैर जिम्मेदारी वाली हरकतोंसे लोगों बदबूदार पानी पीनेको मिला। CRIME INFECTION

    बात वाराणसी जिले की है, जिस टंकी से हो रही थी पानी की सप्लाई, उसमें मिली सड़ी गली लाश, बदबू आने पर इस मामले का खुलासा हुआ है। वाराणसी जिले के मण्डलीय अस्पताल कबीरचौरा में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब परिसर में पानी की सप्लाई होने वाली टंकी में लाश मिली।   CRIME INFECTION

    वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। अब लाश निकलने के बाद ही पता चल पायेगा की शव महिला का है या पुरुष का यह अभी जांच का विषयबना हुआ है। CRIME INFECTION

    See also  COURT AZAMGARH / अपरहण व हत्या के मुकदमे में आरोपी को 35 हजार अर्थ दंड के साथ आजीवन कारावास की हुई सजा