CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़ : एटीएम मशीनों में वाहन से करेंसी रखकर ले जाने और एटीएम के अंदर करेंसी लोड करने में हेराफेरी करने के सबंध में सीएमएस इंफोसिसटम के मैनेजर ब्रिजेश सिहं ब्चन्द्रिकानगर सिगरा वाराणसी द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था। CRIME AZAMGARH
एटीएम मशीन मे कैश लोड करने वाले कर्मचारियो नीरज कुमार सिहं पुत्र स्व0 रामबचन सिंह ग्राम रामपुर पोस्ट सिहपुर थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ और दूसरे अभिषेक चौरसिया पुत्र लालबहादुर चौरसिया ग्राम गोलाबाजार पोस्ट लालगंज थाना देवगाँव जिला आजमगढ़ द्वारा ए0टी0एम0 मशीन मे कैश जमा करने में हेराफेरी की गयी है। CRIME AZAMGARH
जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। को उप निरिक्षक शिवसागर यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अभियुक्त अभिषेक चौरसिया पुत्र लालबहादुर चौरसिया निवासी गोला बाजार थाना देवगांव जनपद आजमगढ को रोडवेज तिराहे से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गई है। CRIME AZAMGARH