• Sat. Dec 9th, 2023

    CRIME AZAMGARH/ 25 हजार रुपये का इनामिया व गैंग का लीडर पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिफ्तार

    ByA.K. SINGH

    Feb 1, 2023

    CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़ : जिले के थाना जहानागंज अंतर्गत पिछले दिनों मोबाइल टावरों से चोरी की घटना व खुलासे व अन्य बाकी लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग द्वारा लगातार काम्बिंग की जा रही थीं।  उसी क्रम में आज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है ।CRIME AZAMGARH

    मोबाइल टावरो से बैट्री व अन्य किमती सामान चोरी करने वाला 25 हजार रुपये का इनामिया व गैंग का लीडर पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त से  अवैध तमन्चा व कारतूस बरामदगी पुलिस विभाग द्वारा की गई है।CRIME AZAMGARH

    See also  AFFSHA ANSARI / मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी पर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम किया घोषित