CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़ : आज दिनांक- 08.02.2023 को समय दोपहर 12.00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के कुंवा डिग्री कॉलेज में छात्रा नेहा पांडेय( 22 ) बीएड की परीक्षा देने स्कूटी से अपने भाई आदित्य पांडेय के साथ गई थी।
परीक्षा देकर बी एड छात्रा नेहा पांडे अपने भाई आदित्य के साथ स्कूटी से वापस घर आ रही थी। भाई-बहन जैसे ही मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के इटैली बाजार पहुंचे ही थी, की इसी बीच पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने पुरानी रंजीश को लेकर छात्रा और उसके भाई पर लोहे की राड और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया । जिसका प्रतिरोध छात्राके भाई ने किया। मारपीट होते देख स्थानीय पब्लिक ने बदमाशों के ऊपर धावा बोल दिया। जिससे एक बदमाश भाग निकला। CRIME AZAMGARH
आरोपियों के हमले से नेहा पांडेय और भाई को गंभीर चोटें आई हैं। इस सूचना पर तत्काल मौके पर थाना प्रभारी मेंहनाजपुर मय पुलिस फोर्स पहुंची तथा घायल छात्रा और उसके भाई को इलाज के लिए मेंहनाजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है।
वादी आदित्य पाण्डेय पुत्र सुनीत पाण्डेय ग्राम उमरी थाना तरवां जनपद आजमगढ के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर रितेश यादव पुत्र स्व0 मेहन्द्र यादव ग्राम पट्टी भिखारी थाना तरवा जनपद आजमगढ 2- आकाशु यादव पुत्र कमला यादव निवासी भिखारी पट्टी थाना तरवां, आजमगढ़ पंजीकृत किया गया।CRIME AZAMGARH
मेहनाजपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि इटैली में मारपीट हो रही है जिसपर पीआरवी चालक हो0गा0 सरोज मिश्रा मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरोपी रितेश यादव को जनता द्वारा मारा पीटा जा रहा है, जनता के व्यक्तियों ने पुलिस की गाड़ी देखकर उसे छोड़कर भाग गये अभियुक्त रितेश यादव पुत्र स्व0 मेहन्द्र यादव ग्राम पट्टी भिखारी थाना तरवा जनपद आजमगढ को पुलिस हिरासत में लिया गया। फरार अभियुक्त आकाशु यादव की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी। घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू व एक अदद राड बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।CRIME AZAMGARH