CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़ : जिले के बरदह थाना स्थानीय पर अभियुक्त पवन यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी ग्राम मसूदपट्टी मडैया थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ के विरुद्ध 05 वर्षो से शादी का झांसा देकर शादी करने के नाम पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के संबंध मे तहरीर दिया गया। CRIME AZAMGARH
जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पवन यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी ग्राम मसूदपट्टी मडैया थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ के नाम से मुकदमा पंजीकृत किया गया ।CRIME AZAMGARH
उक्त घटना के परिपेक्ष्य में उप निरिक्षक गोपाल जी को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त पवन यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी ग्राम मसूदपट्टी मडैया थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ भीरा तिराहे से घेराबन्दी करके भागने के असफल प्रयास के दौरान गिरफ्तार किया गया। CRIME AZAMGARH