CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़ : जिले के मुबारकपुर थाने के उप निरिक्षक राजीव कुमार सिंह मय हमराह द्वारा रोडवेज चौराहा पर चेकिंग कर रहे थे कि सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जो इस्लामपुरा की रहने वाली है अपने घर के सामने नशीला पदार्थ बेच रही है, इस सूचना पर उन्होंने मय हमराह इस्लामपुरा मौके पर पहुंचे।
मौके पर अभियुक्त पहली अनवरी खातून पत्नी जमील उर्फ लोटा निवासिनी ग्राम इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर दुसरे अभियुक्त शादिक पुत्र अमीन अहमद मुहल्ला पुरारानी समौधी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को पकड़ कर तलाशी ली गयी तो अभियुक्ता अनवरी खातून के कब्जे से 63 पुडिया हेरोइन व बिक्री के 1630 रूपया तथा अभियुक्त मो0 शादिक के कब्जे से 55 पुड़िया हेरोइन व 1170 रूपया बरामद हुआ।CRIME AZAMGARH
दोनो अभियुक्तो को ग्राम इस्लामपुरा से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट बनाम अनवरी खातून पत्नी जमील उर्फ लोटा निवासिनी ग्राम इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर तथा 2. एनडीपीएस एक्ट बनाम मो0 शादिक पुत्र अमीन अहमद सा0 पुरारानी समौधी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। CRIME AZAMGARH