CRIME AZAMGARH / आजमगढ़ : जिले के थाना सिधारी अंतर्गत शिवप्रसाद दुबे पुत्र स्व0 छांगुर दूबे निवासी घोरठ ने थाना सिधारी स्थानीय पर शिकायत किया कि अज्ञात चोर द्वारा मंदिर का दान पत्र चुरा ले गये है। CRIME AZAMGARH
उक्त घटना के सम्बन्ध में मुकदमा बनाम अज्ञात चोर नाम के पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उप निरिक्षक जगदीश सिंह द्वारा किया जा रहा है। CRIME AZAMGARH
उप निरिक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह,मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त आशीष पाण्डेय उर्फ तनी पुत्र गोपाल पाण्डेय निवासी टेकनगाढ़ा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष को जिन्नाद बाबा मजार के पीछे घाट के किनारे झाड़ियों के पास भदुली से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से बरामद दानपेटिका कुल 1000 रुपया बरामद हुआ । अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। CRIME AZAMGARH